मुंबई, महाराष्ट्र: एक्ट्रेस एली अवराम हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जहां उन्होंने अपने लुक से जबरदस्त ट्रैवल फैशन गोल्स सेट किए। एली ने एक स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था और वो पूरी तरह से एक मॉडर्न फैशनिस्टा नजर आ रही थीं। उन्होंने रोज़-पिंक कलर का ट्विस्टेड क्रॉप टॉप पहना था, जिसे फ्लेयर्ड और मैचिंग धोती-स्टाइल पैंट्स के साथ पेयर किया गया था। उनका यह आउटफिट कम्फर्ट और बोहो फ्लेयर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था, जो उनकी टोन्ड फिजीक और कूल वाइब को बखूबी कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।
#ElliAvrRam #AirportLook #TravelStyle #BollywoodFashion #CoOrdSet #RosePink #CropTop #DhotiPants #ComfyChic #FashionGoals #GlamVibes #BohoStyle #TonedPhysique #CasualLook #BollywoodGlam #CelebrityStyle #StylishTravel #AirportFashion #TrendAlert #ModernFashionista